कांग्रेसियों ने दूध-सब्जी को सड़क पर फेंकवाकर ग्रामीण उत्पादों का अपमान करवायाः सुशील मोदी

Sunday, Jun 24, 2018 - 11:04 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने दूध सब्जी को सड़क पर फेंकवाकर ग्रामीण उत्पादों का अपमान करवाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 4 साल में 1 करोड़ से अधिक गरीबों को घर दिए, 1.69 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कर गांव और शहरों के बीच सम्पर्क बढ़ाया और 12.5 करोड़ किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड के साथ बेहतर फसल बीमा सुरक्षा देकर ग्रामीण भारत में विकास की गति तेज की। 

सुशील मोदी ने कहा कि 41 साल पहले कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोप कर न्यायपालिका, नागरिक अधिकार और प्रेस की स्वाधीनता पर सबसे बड़ा हमला किया था। जेपी के नेतृत्व में लगभग सभी गैरवामपंथी विपक्षी दलों ने इंदिरा गांधी की तानाशाही का विरोध करते हुए गिरफ्तारियां दी थीं। दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ने वाले बिहार के 2677 सेनानियों को एनडीए सरकार पेंशन दे रही है। संपत्ति के लिए राजनीति करने वालों ने जेपी को भुलाकर कांग्रेस से हाथ मिला लिया।  
 

prachi

Advertising