भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस किस मुंह से दे रही सीएम नीतीश को अॉफरः सुशील मोदी

Tuesday, Jun 19, 2018 - 11:32 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में 2010 के विधानसभा चुनाव में 4 सीट पर सिमट चुकी कांग्रेस नीतीश कुमार के चेहरे का सहारा लेकर 27 सीटों पर पहुंच गई, लेकिन जब बेनामी सम्पत्ति और भ्रष्टाचार के सवाल पर फैसला करने की बारी आई, तो वह लालू परिवार की गोद में चली गई। भ्रष्टाचार की जननी आज किस मुंह से नीतीश को अॉफर दे रही है। 

सुशील मोदी ने कहा कि नाबालिग से बलात्कार के मामले में बंदी राजद विधायक राजबल्लभ यादव ने महागठबंधन सरकार के दौरान लालू प्रसाद से एकांत में मुलाकात कर राजनीतिक संरक्षण मांगा था। उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बिहार को रेपिस्ट स्टेट कह कर बदनाम करने वाले पहले यह बताएं कि अपनी पार्टी के विधायक और गया में गैंगरेप की शिकार किशोरी से जबरन बयान लेने वाले नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। माफियागिरी और अपराधियों का बचाव करने वाले चेहरा चमकाने में लगे हैं। 

prachi

Advertising