राहुल-तेजस्वी को तो फिटनेस चैलेंज से नहीं कतराना चाहिएः सुशील मोदी

Saturday, May 26, 2018 - 11:17 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और मेक-इन इंडिया से लेकर योग दिवस तक ऐसे कई कार्यक्रमों को प्रोत्साहन दिया, जिनका संबंध राजनीति से नहीं, बल्कि सबके कल्याण की भावना से था। कांग्रेस-राजद ने इन सबका विरोध कर स्वयं अपनी किरकिरी करवाई। कम से कम राहुल-तेजस्वी जैसे अविवाहितों को तो फिटनेस चैलेंज से नहीं कतराना चाहिए। 

सुशील मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कुमारस्वामी ने भले ही बहुमत साबित कर दिया, लेकिन कांग्रेस ने पूरे पांच साल के लिए समर्थन नहीं देने की बात कर उलटी गिनती भी शुरू कर दी। केवल भाजपा-विरोध के लिए एकजुट लोग ज्यादा दिन सरकार नहीं चला सकते।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी से गले मिलने के बाद मायावती के मन में अगर पीएम-उम्मीदवार बनने की महत्वाकांक्षा पनप रही है, तो क्या राहुल गांधी सपने देखना छोड़ देंगे? बेंगलुरु की एकता परेड के बाद सपने देखने वालों की लिस्ट लंबी होने वाली है।

prachi

Advertising