केंद्र सरकार ने बिहार में 232 नए स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए 86.35 करोड़ रुपए दिएः सुशील मोदी

Saturday, May 05, 2018 - 06:55 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का कहना है कि केंद्र सरकार ने बिहार में 232 नए स्वास्थ्य केंद्र (वेलनेस सेंटर) खोलने के लिए 86.35 करोड़ रुपए दिए हैं। राज्य के ऐसे 31 जिलों को इसका लाभ मिलेगा, जहां कई सुदूरवर्ती इलाकों में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं हैं। पटना जिले में 5 और बेगूसराय में सबसे ज्यादा 34 सेंटर अगले वित्तीय वर्ष से काम करने लगेंगे। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सबकी पहुंच में लाने का संकल्प पूरा करेगी। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबी हटाओ के नारे और मजदूर को मजदूर बनाए रखने की राजनीति का तिलस्म तोड़कर बेहतर जीवन स्तर की चाहत रखने वाले हर व्यक्ति को उद्यमी बनाने में सहयोग करने की नीति पर चल रही है, जिससे पिछले चार साल में 7 करोड़ से ज्यादा लोग अपना कारोबार शुरू कर पाएं। मुद्रा और स्टार्ट-अप इंडिया योजना के अंतर्गत 3.2 लाख करोड़ रुपए के ऋण दिए गए। सरकार मजदूरों-बेरोजगारों को मालिक बनते देखने का सपना साकार कर रही है। 

सुशील मोदी ने कहा कि दुर्घटनाएं कहीं हों, कभी भी हुई हों, वह हमेशा हमें दुखी करती हैं और सुरक्षा-सावधानियों का स्तर बेहतर बनाने के लिए सचेत करती हैं। इस पर गंभीरता से सोचने की जगह कुछ लोग हास्यास्पद बयानबाजी कर रहे हैं। दुर्भाग्यवश, कुछ पढ़े-लिखे नेता भी सार्वजनिक चर्चा का स्तर गिराने पर तुल गए हैं।

prachi

Advertising