पोल खुलने पर घबराई कांग्रेस डाटा चोरी को ध्यान भटकाने वाला मुद्दा बताने लगीः सुशील मोदी

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 12:12 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने फेसबुक डाटा चोरी मामले पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि पोल खुलने पर सकपकाई कांग्रेस डाटा चोरी को ध्यान भटकाने वाला मुद्दा बताने लगी। क्या राहुल गांधी डाटा चोरी के जरिए भारत में बाहरी हस्तक्षेप के पक्ष में हैं?

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फेसबुक से डाटा चोरी कर 2019 के आम चुनाव को गलत ढंग से प्रभावित करने की साजिश नाकाम करने के लिए केंद्र सरकार ने जब कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी, तब सीईओ जकरबर्ग ने चंद घंटे बाद ही माफी मांग ली और भरोसा दिलाया कि वह चुनाव से पहले डेटा चोरी रोकने वाले सुरक्षा संबंधी फीचर बढ़ाएंगे।

सुशील मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशान साधते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान फर्जी आईडी पर 41 खाते खोल कर 70.46 लाख रुपए के कालेधन की मनी लॉड्रिंग के आरोप में सीबीआई ने अवामी को-आपरेटिव बैंक के निदेशक और राजद के पूर्व एमएलसी के बेटे को गिरफ्तार किया। अवामी बैंक के चार शीर्ष पदों पर एक ही परिवार के सदस्य काबिज थे। जाहिर है कि कालाधन बाहर लाने वाली नोटबंदी का विरोध कर लालू किसको बचा रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News