सुशील कुमार मोदी का बयान, जनता को मिलना चाहिए जीएसटी दर में हुई कटौती का लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 12:45 PM (IST)

पटना: गुवाहाटी में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में 175 वस्तुओं के करों में कटौती की गई है। इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जीएसटी दरों में हुई कटौती का लाभ जनता को मिलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

मोदी ने कहा कि बिहार को 2017-18 में 16402 करोड़ राजस्व सुनिश्चित किया गया है। वर्ष 2021-22 में यह 27703 करोड़ रुपए होगा। 

बता दें कि बुधवार से रोजमर्रा की कई चीजें सस्ती हो जाएंगी क्योंकि जीएसटी की नई दरें आज से देशभर में लागू हो रही हैं। पिछले दिनों जीएसटी परिषद द्वारा 175 चीजों पर जीएसटी की दरें 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News