एनडीए में सबकुछ ठीक, मिलकर लड़ेंगे आगामी लोकसभा चुनावः रामविलास पासवान

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 11:42 AM (IST)

पटनाः लोजपा(लोक जनतांत्रिक पार्टी) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक चल रहा है। एनडीए आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेगा। साथ ही उन्होंने नीतीश के महागठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि राजद गंदगी से भरा है, उसमें कोई भी नहीं जाना चाहेगा।

रामविलास पासवान ने यह बयान गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत के बाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सब एक ही नाव में सवार हैं और कोई भी इसको डुबाना नहीं चाहता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को पटना आ रहे हैं और वह नीतीश कुुमार से मुलाकात करेंगे। उन्होंने लोकसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर कहा कि बहुत जल्द सीटों के बंटवारे के मुद्दे को भी सुलझा लिया जाएगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को फोन कर उनका हाल-चाल जाना था। इसके चलते कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थी। इस पर पासवान ने कहा कि सभी अटकलें बेबुनियाद हैं। हर बात को राजनीति से जोड़कर देखना सही नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News