जीतनराम मांझी का बयान, कहा- पीएम मोदी हस्तक्षेप कर राज्य में लागू करें राष्ट्रपति शासन

Saturday, Jun 16, 2018 - 02:10 PM (IST)

गयाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने गया गैंगरेप की घटना को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है। इस घटना ने पूरे बिहार को शर्मसार कर दिया है। बिहार में सरकार कुछ नहीं कर रही है। पीएम मोदी हस्तक्षेप कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करें।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि हमें नहीं पता कि गया गैंगरेप मामले में राजद के नेताओं के खिलाफ मामला क्यों दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि वह तो पीड़िता से मिलने और सांत्वना देने गए थे।

जीतनराम मांझी ने गया गैंगरेप के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पॉस्को एक्ट में फांसी की सजा है लेकिन अगर सजा 10 साल बाद होती है तो उसका कोई मायने नही है।
 

prachi

Advertising