आर्कबिशप के खत पर सांसद गिरिराज सिंह ने जारी किया बयान

Tuesday, May 22, 2018 - 02:44 PM (IST)

पटनाः दिल्ली के आर्कबिशप अनिल जोसेफ थॉमस काउटो के पत्र पर बिहार के नवादा से सांसद गिरिराज सिंह ने अपना बयान जारी किया है। यह खत आर्कबिशप द्वारा 8 मई को लिखा गया और इस खत को लेकर भाजपा द्वारा नाराजगी व्यक्त की जा रही है। 

गिरिराज सिंह ने कहा कि हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। मैं ऐसा कोई कदम नहीं उठाऊंगा जो सांप्रदायिक सद्भाव को बाधा पहुंचाए लेकिन अगर 2019 में मोदी की सरकार न बने इसके लिए चर्च लोगों से प्रार्थना करने को कहे तो देश को सोचना होगा कि दूसरे धर्म के लोग अब कीर्तन-पूजा करेंगे।

बता दें कि दिल्ली के आर्कबिशप अनिल काउटो ने राजधानी के सभी चर्च के सभी पादरियों को खत लिखकर देश में अशांत राजनीतिक स्थिति, खतरे में पड़ी धर्मनिरपेक्षता और 2019 के आम चुनाव के लिए प्रार्थना करने और शुक्रवार को उपवास रखने की अपील की है।  

prachi

Advertising