नीतीश का थ्री सी फॉर्मूला, कहा- नहीं करेंगे क्राइम, करप्शन और कम्युनलिजम से समझौता

Tuesday, Jun 19, 2018 - 02:32 PM (IST)

पटनाः बिहार एनडीए में लोकसभा चुनावों को लेकर सीटों के बंटवारे पर खींचतान जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान थ्री सी का मंत्र बताते हुए कहा कि वह कभी भी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिजम से समझौता नहीं करेंगे। 

नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत लोगों को अलायंस-वलायंस पर परेशानी होने लगती है। उसको छोड़िए। गठबंधन की बात छोड़िए, काम को देखिए। हम न्याय के साथ विकास को लेकर आगे बढ़ रहें हैं। हम लोगों की सेवा में लगे रहते हैं और हम काम करते रहेंगे।

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। जदयू ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है तो वहीं भाजपा नेता का कहना है कि पार्टी ने पिछली बार जिन सीटों पर चुनाव जीता था वह उन पर इस बार भी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। 

जदयू 25 और भाजपा 22 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है। राम विलास पासवान की लोजपा का दावा सात और रालोसपा का दावा पांच सीटों पर है। ऐसे में सीटों को लेकर तालमेल किस प्रकार बनेगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा।  

prachi

Advertising