''जिन स्थानों पर चुनाव दो घंटे देरी से शुरू हुआ वहां दोबारा हो सकता है मतदान''

Sunday, Mar 11, 2018 - 02:04 PM (IST)

पटनाः बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार की सुबह सात बजे शुरू हो गया। कुछ स्थानों पर ईवीएम की गड़बड़ी के चलते मतदान देरी से शुरू हुआ।

इस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कहना है कि जिन स्थानों पर चुनाव दो घंटे देरी से शुरू हुआ है वहां चुनाव दोबारा हो सकता है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने पर इस बारे में फैसला लिया जाएगा। 

बता दें कि जहानाबाद में बूथ संख्या 140 पर वोटिंग नहीं हुई। यह बूथ संख्या बेतरी गांव में है।
 

Advertising