DGP का बयान, कहा- मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में CBI जांच की आवश्यकता नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 03:27 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के डीजीपी एस के द्विवेदी ने मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में यौन शोषण मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है। 

एस के द्विवेदी ने कहा कि बिहार पुलिस पूरे मामले की उचित रूप से जांच कर रही है। अब तक इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसा कोई मामला सामने ना आए इसके लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। 

डीजीपी ने कहा कि 31 मई को इस मामले में केस दर्ज किया गया था और 2 जून को आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त छपरा अल्पावास गृह में यौन शोषण मामले में तीन में से दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनका कहना है कि बिहार पुलिस और सरकार इन मामलों को लेकर काफी गंभीर है।

बता दें कि विपक्ष द्वारा लगातार इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला जा रहा है और सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News