बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी का बयान, मेहनती कार्यकर्त्ताओं के उत्साह को दिया जाएगा बढ़ावा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 02:10 PM (IST)

पटनाः बिहार कांग्रेस में जल्द ही संगठन-संबंधी बदलाव किया जाएगा। जिम्मेदार और मेहनती कार्यकर्त्ताओं के उत्साह को बढ़ावा दिया जाएगा। यह बयान बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने सदाकत आश्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक करने के दौरान दिया।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, मदन मोहन झा, अनिल कुमार शर्मा, चंदन बागची, अखिलेश प्रसाद सिंह, अमिता भूषण मौजूद थे। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कार्य करने में असमर्थ कार्यकर्त्ताओं को हटा कर उनके स्थान पर नए लोगों को मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन कायम रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।

नए प्रभारी ने बैठक के दौरान 2019 के चुनावों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता सरकार के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News