संभावित बाढ़ से निपटने के लिए राज्य सरकार हुई सतर्क, सीएम ने तैयारियों को लेकर की बैठक

Wednesday, Jun 13, 2018 - 05:26 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल आने वाली संभावित बाढ़ से निपटने के लिए इसकी तैयारियों को लेकर बैठक की। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ प्रभावित जिलों के सभी जिला अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की गई।

इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कृषि मंत्री प्रेम कुमार, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह सहित कई अधिकारी और नेता शामिल हुए। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य करने वाले लगभग दर्जनभर विभागों के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। 

बता दें कि पिछले साल बिहार में आई बाढ़ के कारण भारी आबादी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई लोग बाढ़ की चपेट में आने से अपनी जान से हाथ धो बैठा थे। कई जिले इस बाढ़ की चपेट में आ गए थे। इन सभी परेशानियों को देेखते हुए राज्य सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है।  
 

prachi

Advertising