संभावित बाढ़ से निपटने के लिए राज्य सरकार हुई सतर्क, सीएम ने तैयारियों को लेकर की बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 05:26 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल आने वाली संभावित बाढ़ से निपटने के लिए इसकी तैयारियों को लेकर बैठक की। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ प्रभावित जिलों के सभी जिला अधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की गई।
PunjabKesari
इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कृषि मंत्री प्रेम कुमार, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह सहित कई अधिकारी और नेता शामिल हुए। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य करने वाले लगभग दर्जनभर विभागों के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। 
PunjabKesari
बता दें कि पिछले साल बिहार में आई बाढ़ के कारण भारी आबादी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई लोग बाढ़ की चपेट में आने से अपनी जान से हाथ धो बैठा थे। कई जिले इस बाढ़ की चपेट में आ गए थे। इन सभी परेशानियों को देेखते हुए राज्य सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News