भारत-नेपाल सीमा से चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 01:12 PM (IST)

रक्सौलः भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर बार्डर से सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने 8 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

एसएसबी के समादेष्टा सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि सूचना के आधार पर बल के 47वीं बटालियन के जवानों ने आदापुर बॉर्डर पर मोटरसाइकिल से जा रहे एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल से आठ किलो 20 ग्राम चरस बरामद किया गया है।

बरामद चरस की कीमत करीब एक करोड़ 61 लाख रुपए आंकी गई है। समादेष्टा ने बताया कि तस्कर की पहचान नकरदेई थाना अंतर्गत भवानीपुर के सिखरी बाजार निवासी जय किशोर यादव के रूप में की गई। पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्कर को नकरदेई पुलिस को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News