शिवानंद तिवारी ने नीतीश पर लगाया ''झूठ'' बोलने का आरोप

Saturday, Sep 16, 2017 - 12:08 PM (IST)

पटना: राजद द्वारा लगातार सृजन घोटाले को उठाते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार पर घोटाले को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

तिवारी का कहना है कि सृजन घोटाले की जानकारी नीतीश को 2013 में ही मिल गई थी। अगर वह गंगा में खड़ा होकर भी बोलेंगे कि उन्हें इस घटना की जानकारी इस साल 8 अगस्त को हुई तब भी कोई विश्वास नहीं करेगा। राजद नेता तिवारी का कहना है कि सीए संजीत कुमार ने घोटाले के बारे में पीएम के साथ सीएम व आरबीआई को भी पत्र  लिखा था। इसके बावजूद भी नीतीश का यह कहना कि उन्हें इस घोटाले की जानकारी नहीं थी, यह बात हजम होने वाली नहीं है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया था कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है, इसलिए इससे संबंधित सवालों का जवाब नहीं दिया जा सकता। शिवानंद ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार दोहरा मापदंड रखते हैं। 
 

Advertising