शिवानंद तिवारी ने कसा प्रधानमंत्री पर तंज, कहा- शाह परिवार की संपत्ति की भी हो जांच

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 06:34 PM (IST)

पटनाः राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि प्रधानमंत्री अपने नारे 'न खाऊँगा-न खाने दूंगा' पर अमल करते हुए अमित शाह के परिवार के विरूद्ध जांच करवाते हैं या नहीं।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि अमित शाह के बेटे जय शाह 'टेम्पल इंटरप्राइज प्रा. लि.' नाम की कम्पनी के मालिक हैं। यह कम्पनी 2014 तक घाटे में चल रही थी। अचानक 2015-16 में चमत्कार होता है और जय साह की यह कम्पनी 80.5 करोड़ की हो जाती है।

साथ ही बग़ैर किसी ज़मानत के मुकेश अम्बानी के करीबी संबंधी की कम्पनी इसको 15.78 करोड़ रू. का कर्ज देती है। फिर अचानक यह कम्पनी बंद हो जाती है और बंद होने का कारण कंपनी को होने वाला घाटा बताया जाता है।

तिवारी ने कहा कि राजद प्रधानमंत्री जी से इस कम्पनी की जांच की मांग करता है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार पर जिस तरह लगातार जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसा उसी प्रकार जय अमित साह की कम्पनी की भी जांच की जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News