भाजपा के शत्रु ने फिर अपनाए बागी तेवर, पीएम मोदी पर साधा निशाना

Wednesday, Jun 20, 2018 - 01:03 PM (IST)

पटना: भाजपा नेता व पटना से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी पार्टी के खिलाफ जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दोस्त और उनके बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताया। 

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं वो नहीं जो सिर्फ वादा करता हूं, जैसे सबके अकाउंट में 15 लाख रुपए डालने का वादा। उन्होंने कहा कि उन पर आज तक किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा है। वह राजनीति में लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से आए हैं। 

भाजपा सांसद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी लागू करने पर भारी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। जब इसका विरोध किया गया तो मुझे बागी कह दिया गया। अगर सच बोलना बगावत है तो समझो हम बागी हैं। 

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्हें टिकट मिलने या ना मिलने की कोई परवाह नहीं हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इस बार टिकट मांग कर देखिए। मुझे टिकट नहीं दोगे तो कौन सा पुण्य कर लोगे? 

prachi

Advertising