संकट की घड़ी में मोदी सरकार के पक्ष में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ करेंगे वोटिंग

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 12:31 PM (IST)

पटनाः भाजपा नेता व पटना से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी पार्टी के साथ खड़े रहने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में पार्टी के साथ रहूंगा, जब तक भाजपा के साथ हूं, भाजपा के लिए जान भी दे दूंगा। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग करने का फैसला लिया है। 

पिछले कुछ समय से शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपनाए हुए हैं। सिन्हा ने पिछले दिनों भाजपा के विरोधियों आम आदमी पार्टी (आप) और राजद की रैलियों में भी शिरकत की थी। इसके बाद से राजनीति में अटकलों का बाजार काफी गर्म हो गया और कहा जा रहा है कि वह 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा का साथ छोड़ सकते हैं। 

गौरतलब है कि तेलगू देशम पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया जिसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंजूर कर लिया है। इस पर शुक्रवार को चर्चा होगी। तेलगू देशम पार्टी ने सभी सांसदों को पत्र लिखकर इस प्रस्ताव पर समर्थन देने की अपील की है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News