18 मई को शरद यादव बनाएंगे नया दल, जानिए क्या है पार्टी के दो मुख्य उद्देश्य

Thursday, Apr 26, 2018 - 06:40 PM (IST)

पटनाः जदयू के बागी नेता शरद यादव की नई पार्टी के नाम को चुनाव आयोग द्वारा मंजूरी दे दी गई है। शरद यादव 18 मई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपने समर्थकों का राष्ट्रीय सम्मेलन कर यथानियम नई पार्टी की शुरुआत करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, शरद यादव की नई पार्टी के लिए लोकतांत्रिक जनता दल नाम पर चुनाव आयोग द्वारा मुहर लगा दी गई है। प्रो. रतन लाल ने नई पार्टी बनने की पुष्टि भी की है और वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त राजस्थान के नेता फतह सिंह पार्टी के प्रारम्भिक अध्यक्ष बन सकते हैं।

प्रो. रतन लाल का कहना है कि उनकी नई पार्टी के दो ही मुख्य मकसद है। पहला भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना और दूसरा गरीबों, दलितों के हक की लड़ाई लड़ना।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद से ही शरद यादव ने बागी तेवर अपनाए हुए हैं। इसके बाद विपक्षी पार्टी राजद के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जदयू ने उनके खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया। 
 

Punjab Kesari

Advertising