नीतीश के खिलाफ शरद यादव का ''बड़ा खेल'', 25 से शुरु करेंगे यात्रा

Sunday, Sep 24, 2017 - 12:07 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के बागी नेता शरद यादव में घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस जंग में आर-पार की लड़ाई होना तय है। इसी के चलते अपने दल को मजबूती से पेश करने के लिए यादव एक बार फिर बिहार की जनता से संपर्क करेंगे। वह 25 सितंबर को अपना बिहार का चार दिवसीय दौरा आरंभ करेंगे।

यह रहेगा कार्यक्रम 
शरद यादव के तय कार्यक्रम के अनुसार वह 25 सितंबर को दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, बनाही, बरहमपुर, नया भोजपुर, डुमरावां, पुराना भोजपुर एवं बक्सर में जनता से बातचीत करेंगे। फिर 26 सितंबर को चौसा, नोआवन, रामगढ़, दुर्गावती, भभुआ, मोहनिया, परसुआ, कुद्रा, शिवसागर एवं सासाराम, 27 सितंबर को डेहरी, बारून, औरंगाबाद, मदनपुर, अमास, शेरघाटी, डोभी, मगध विश्वविद्यालय बोधगया एवं गया और 28 सितंबर को गया के चंद्रशेखर आजाद कालेज, चाकंद, बेलागंज, मखदुमपुर, तेहता, जहानाबाद, किंजर, इमामगंज, कर्पी, बेलखारा, अरवल, पालीगंज, दुल्हिन बाजार, विक्रम, खगौल एवं फुलवारीशरीफ में सभाएं करेंगे। इस दौरान वह 6 जिलों में 29 सभाएं करेंगे। 

Advertising