सांझी विरासत के नाम पर शरद वंशवाद और भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं- नीतीश

Monday, Oct 09, 2017 - 06:02 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी के बागी नेता शरद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अब वह समाजवाद के रास्ते पर नहीं हैं और सांझी विरासत के नाम पर वंशवाद तथा भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं।

कुमार ने यहां अपने आवास पर आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यादव सिद्धांत की बात नहीं करें। यदि उनका समाजवाद से नाता होता, तो वह वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति की तरफ नहीं जाते। उन्होंने कहा कि गांधी और लोहिया से कुमार जो सिखा है वही वह 12 साल से बिहार में कर रहे हैं। सामाजिक तौर पर हासिए पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोडने का काम हो रहा है और यहां की सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं है।

मुख्यमंत्री ने शरद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 40 साल की राजनीति में जितनी मीडिया में जगह उन्हें नहीं मिली उससे ज्यादा उन्हें 2 महीने में मिल गई है। इस पर उन्हें कोई ऐतराज भी नहीं है। उन्होंने कहा ,‘’मेरे बारे में कितनी बातें कही गई, लेकिन मैं सिर्फ और सिर्फ काम कर रहा हूं ।

Advertising