लालू के जब्त मॉल की जमीन का सरकार ऐसे करेगी उपयोग, जानिए

Sunday, Oct 08, 2017 - 11:28 AM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग बेनामी संपत्ति के मामले को लेकर लगातार शिकंजा कसे हुए हैं। सरकार लालू की जब्त मॉल की जमीन पर अनाथालय खोलना चाहती है। इस मॉल का निर्माण पटना के सुगुना मोड़ पर स्थित तीन एकड़ प्‍लॉट पर किया जा रहा था।
 

जानकारी के अनुसार, 2006 में रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने रांची और पुरी में दो रेलवे होटलों का ठेका पटना स्थित सुजाता होटल को सौंपा था और इसके बदले में डिलाइट मार्केटिंग नामक एक कंपनी के जरिए तीन एकड़ की एक महंगी व्यावसायिक जमीन ली थी। 

बता दें कि गुरुवार व शुक्रवार को रेल टेंडर घोटाला मामले में लालू प्रसाद व तेजस्‍वी यादव से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। आयकर विभाग लगातार लालू की बेनामी संपत्तियों की खोज और उसे जब्त करने में लगा हुआ है। 

Advertising