बिहार में सोने के 29 बि​स्किट जब्त, पुलिस को चकमा देकर भाग रहे तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 12:07 PM (IST)

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सफारी गाड़ी से 29 सोने के बि​स्किट जब्त किए और तीन तस्करों को भी हिरासत में ले लिया। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, आसाम के कामाख्या से एक सफारी गाड़ी में तीन तस्कर कोढ़ा थाना होकर पटना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी का पीछा किया। तस्करों की गाड़ी पुलिस को चकमा देते हुए भागने के क्रम में एक पेड़ से टकरा गई जिससे गाड़ी में सवार तीन लोग सनी सिंह, सुनील कुमार और कन्हैया सिंह घायल हो गए। 
PunjabKesari
तीनों तस्करों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने गाड़ी की जांच के क्रम में 4 किलो 800 ग्राम सोना जब्त किया है और सभी सोना 29 बि​स्किट की शक्ल में है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सोने की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ की है और इस बारे में अन्य विभागों से भी जानकारी जुटाई जा रही है जबकि गिरफ्तार आरोपी अपने आप को निर्दोष बता रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News