नवादा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन, भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 06:53 PM (IST)

नवादाः बिहार के नवादा जिले में शुक्रवार की देर रात से सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। यह सर्च ऑपरेशन नक्सलियों का समूह इलाके में घुसने की सूचना मिलने के बाद शुरू हुआ।

जानकारी के अनुसार, नवादा का एक हिस्सा गया और एक झारखंड के कोडरमा की सीमा से लगता है इसलिए गया और कोडरमा में भी यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व नवादा एएसपी अभियान कुमार आलोक कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को किसी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है। 

नवादा एसटीएफ, एसएसबी, कोडरमा की ओर से कोबरा और जगुआर साथ ही गया से कोबरा सीआरपीएफ की कुल 5 पार्टियां अलग-अलग स्थानों से इलाके में प्रवेश कर रही हैं और खोज अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों द्वारा रात से ही जंगलों के चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News