इलाज करवाने के बहाने डॉक्टर के घर में घुसे डकैत, बेटी की हिम्मत से तीन गिरफ्तार

Tuesday, Apr 24, 2018 - 01:57 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में लुटेरों ने इलाज का बहाना बनाकर डॉक्टर के घर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने घर में घुसते हुए पूरे परिवार को बंधक बनाकर नकदी और गहनों पर अपना हाथ साफ किया। डॉक्टर की बेटी की हिम्मत के चलते पुलिस ने तीन लुटेरों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, घटना राजधानी पटना से सटे दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र की है। मरीज के इलाज का बहाना बनाकर करीब दस की संख्या में डकैत डॉक्टर के घर पर घुस गए। डकैतों ने सबसे पहले डॉक्टर एचके झा के नर्सिंग होम के कंपाउंडर को कब्जे में लिया फिर उसके बाद वह डॉक्टर की बेटी नीतिका के कमरे में घुस गए। उन्होंने हथियार के बल पर सारे कीमती समान पर कब्जा कर लिया।

नीतिका ने किसी तरह कमरे से बाहर निकलकर नर्सिंग होम के अंदर एक मरीज का फोन लेकर गूगल की मदद से एसएसपी और सिटी एसपी को फोन किया। इस बीच लुटेरे 60 हजार कैश और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर तीन लुटेरों को कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए डकैतों से पूछताछ की जा रही है। 

prachi

Advertising