NDA में सीट बंटवारे पर एक बार फिर छिड़ी जंग, RLSP अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

Saturday, Jul 14, 2018 - 06:18 PM (IST)

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद माना जा रहा था कि एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद थम गया है लेकिन रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बाद एक बार फिर बिहार की सियासत में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। 

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि सीटों के बंटवारे पर जब तक एनडीए के सभी घटक दल एक साथ बैठकर चर्चा नहीं करते तब तक यह बात अधूरी ही मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर अभी तक फैसला नहीं हुआ है। कुशवाहा के इस बयान से विरोधियों को एनडीए पर हमला बोलने का एक सुनहरा मौका मिल गया है।

राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कुशवाहा के इस बयान पर कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रालोसपा और लोजपा के अध्यक्ष जल्द ही महागठबंधन में शामिल होंगे। अब देखना यह होगा कि विरोधियों द्वारा की जा रही बयानबाजी सही साबित होती है या फिर एनडीए 2019 के लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ती है।

prachi

Advertising