शाह के दौर से गरमाई बिहार की सियासत, RJD ने बोला भाजपा और नीतीश पर हमला

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 06:57 PM (IST)

पटनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। उनके दौरे को लेकर बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने शाह के दौरे को लेकर भाजपा और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। 

राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार और अमित शाह के बैठक करने से कुछ होने वाला नहीं है। भाजपा और जदयू चाहे कितनी भी बैठक कर ले आगामी लोकसभा चुनावों में एनडीए की हार तय है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया और भाजपा ने चोर दरवाजे से राज्य में सरकार बना ली। आगामी लोकसभा चुनावों में इस बात का सबक जनता नीतीश कुमार को सिखाएगी।

राजद के नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार से बदला जरूर लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने बॉस का किया अपमान भूली नहीं है। नीतीश कुमार को शाह के दरबार में बैठा देखकर आज भाजपा नेताओं को काफी सुकून मिला होगा। जदयू के बागी नेता शरद यादव ने नीतीश कुमार और भाजपा के गठबंधन को बेमाल बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह गठबंधन कब टूट जाए, किसी को नहीं पता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News