राजद का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- नियोजित शिक्षकों के साथ नहीं हो रहा न्याय

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 11:25 AM (IST)

मुंगेरः बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में नियोजित शिक्षकों के साथ सरकार न्याय नहीं कर रही है।

बांका से राजद के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि पटना उच्च न्यायालय ने राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने इस फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील कर शिक्षकों के साथ अन्याय किया है।

नारायण यादव ने कहा कि वहीं, केन्द्र की राजग सरकार भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रही है। इस मौके पर राजद के मुंगेर जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, राजद के नेता मंटू शर्मा और पंकज यादव मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News