जमानत रद्द होने से शहाबुद्दीन के साम्राज्य सीवान में सन्नाटा

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 06:44 PM (IST)

सीवान: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन उर्फ साहेब के उच्चतम न्यायालय से जमानत रद्द किए जाने की जानकारी मिलते ही सीवान जिले के उनके साम्राज्य में सन्नाटा फैल गया है। 11 वर्ष बाद जेल से पिछले 10 सितम्बर को जमानत पर छूटने के बाद पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन अपने लाव लश्कर के साथ भागलपुर केंद्रीय कारा से सीवान स्थित अपने पैतृक गांव प्रतापपुर पहुंचे थे। 

शहाबुद्दीन को साहेब के नाम से पुकारते हैं लोग
भागलपुर से सीवान तक की यात्रा के दौरान पूर्व सांसद का जगह-जगह उनके समर्थकों और चाहने वालों ने जमकर स्वागत किया था । इस दौरान उन्हें अपने पैतृक गांव पहुंचने में लगभग आठ घंटे लगे। इसके बाद 11 सितम्बर को पूर्व सांसद जिन्हें सीवान के लोग साहेब के नाम से पुकारते है, उनके फिर से जनता का दरबार लगाने का सिलसिला शुरू हो गया। जनता के दरबार में फिर से फरियादियों का कतार लगना शुरू हो गया। 

पूर्व सांसद के दरबार में पहले की तरह ही लोगों की फरियादें सुनी जाने लगी और साहेब इसे अपने ही अंदाज में निपटारा करते रहे । लगभग 20 दिनों तक पूर्व सांसद खुले में सांस ले सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News