विधान परिषद चुनावः राजद ने चार उम्मीदवारों ने नाम पर लगाई मुहर

Wednesday, Apr 11, 2018 - 05:16 PM (IST)

पटनाः बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। राजद ने चार उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे, खुर्शीद मोहसिन और संतोष मांझी शामिल हैं। 

जानकारी के अनुसार, राबड़ी देवी का कार्यकाल छह मई को खत्म हो रहा है। रामचंद्र पूर्वे पहले से ही विधान परिषद चुनाव के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहें हैं। इसके अतिरिक्त एक सीट जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी को दी गई है। कुछ समय पहले ही मांझी एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए हैं। उन्होंने पहले ही अपने बेटे के लिए विधान परिषद के चुनावों में सीट की मांग की थी। 

एक अन्य सीट पर राजद के कई नेताओं के नाम पर चर्चा की जा रही थी लेकिन पार्टी आलाकमान ने खुर्शीद मोहसिन के नाम पर मुहर लगाई है। वह लालू परिवार से पिछले करीब 20 वर्षों से जुड़े हुए हैं और नालंदा जिले के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Punjab Kesari

Advertising