जोकीहाट विधानसभा उपचुनावः जदयू की करारी हार, राजद के शाहनवाज आलम 41224 मतों से जीते

Thursday, May 31, 2018 - 07:23 PM (IST)

अररियाः बिहार के जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में जदयू के उम्मीदवार मुर्शीद आलम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। राजद के उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने 41224 मतों की बढ़त बना कर जीत हासिल की है। निर्वाची पदाधिकारी व एडीएम आमोद कुमार शरण ने निर्वाचित होने की आधिकारिक घोषणा करते हुए शाहनवाज को प्रमाणपत्र दिया।

राजद के उम्मीदवार ने अपनी इस जीत का श्रेय तेजस्वी यादव को दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने तेजस्वी यादव के युवा नेतृत्व पर भरोसा जताया है। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश के अहंकार की हार हुई है।

जोकीहाट विधानसभा सीट से विधायक सरफराज आलम हाल ही में अर​रिया संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं। इस कारण विधानसभा सीट रिक्त हो गई है। जदयू की टिकट पर 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जोकीहाट विधानसभा सीट से विजयी हुए सरफराज अपने पिता और अररिया से राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए राजद में शामिल हो गए थे। 

जोकीहाट उपचुनाव में सरफराज के भाई शाहनवाज आलम राजद की टिकट पर महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर तथा जदयू के मोहम्मद मुर्शीद आलम राजग के प्रत्याशी के तौर पर अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं। शाहनवाज और मुर्शीद आलम के अलावा मधेपुरा से राजद से निष्कासित सांसद पप्पू यादव की पाटी जन-अधिकार पार्टी के उम्मीदवार गौसुल आजम सहित कुल 9 प्रत्याशी हैं। 28 मई को जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव पर मतदान करवाए गए थे। 

prachi

Advertising