तूल पकड़ता जा रहा सृजन घोटले का मामला, युवा राजद कार्यकर्त्ताओं ने दिया धरना

Thursday, Sep 14, 2017 - 02:12 PM (IST)

सिवानः बिहार के चर्चित सृजन घोटाले का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। युवा राजद कार्यकर्त्ताओं ने सृजन घोटाले के विरोध में समाहरणालय पर बुधवार को धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता युवा राजद नेता हरेंद्र सिंह पटेल ने की। राजद के कार्यकर्त्ताओं ने घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला। राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि तेजस्वी तो बहाना था, नीतीश को सृजन से खुद को बचाना था।

पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार है और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी वित्तमंत्री भी हैं। ऐसे में घोटाले की सीबीआई द्वारा जांच सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश की निगरानी मेें होनी बहुत जरुरी है।

गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर सीबीआई जांच होने दें। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले सीएम सिर्फ झूठ बोलना जानते हैं।

Advertising