क्राइम खत्म करना है तो बिहारियों को कोटा से निकालना होगा बाहरः BJP विधायक

Friday, May 13, 2016 - 08:50 PM (IST)

जयपुरः सुर्खियो में रहने वाले कोटा से बीजेपी के विधायक भवानी सिंह राजावत एक बार फिर बयान देकर विवादो के घेरे में आ गए है। विधायक ने कहा है कि इलाके में बिहारियों के कारण ही क्राइम बढ़ता जा रहा है।

 
बता दें कि गुरुवार को राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में दो छात्र गुटों में हुई झड़प में एक छात्र की मौत और एक छात्र घायल हो गया था। छात्रों के बीच हुई गुंडागर्दी पर विधायक ने कहा कि कोटा में बिहारियों के कारण ही क्राइम बढ़ रहा है। बिहार के छात्रों ने कोटा में अपराध का वातावरण बना दिया। अगर क्राइम रेट कम करना है तो बिहारियों को यहां से निकालना होगा।
 
गौरतलब है कि भवानी सिंह राजावत इससे पहले भी अपनी बेतुकी बयानबाजी के कारण विवादों में फंस चुके हैं। उन्होंने कहा था कि गाड़ी चलाते वक्त मूर्ख लोग ही हेलमेट पहनते हैं। हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं होना चाहिए। यही नहीं, निकाय चुनाव के दौरान विधायक का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो बीजेपी को वोट नहीं देने वालों को अश्लील गालियां दे रहे थे।
Advertising