जदयू के बागी नेता ने बनाई नई पार्टी, बैठक कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा

Sunday, May 06, 2018 - 02:27 PM (IST)

पटनाः जदयू के बागी नेता शरद यादव ने अपनी नई पार्टी का निर्माण कर लिया है। उन्होंने अपनी पार्टी को लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) का नाम दिया है। शनिवार को इस नई पार्टी की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। 

बैठक में शामिल हुए एलजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रमई राम ने कहा कि कई जदयू नेता पार्टी को छोड़कर लोकतांत्रिक जनता दल में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि शरद यादव की ईमानदारी और राजनीति में उनकी छवि के चलते नई पार्टी एक बड़े दल के रूप में उभर कर सामने आएगी। 

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन राय ने कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए से हाथ मिलाकर बहुत गलत फैसला लिया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनाने में शरद यादव का काफी योगदान रहा। उनका कहना है कि एलजेडी का मुख्य उद्देश्य एनडीए को सत्ता से उखाड़ कर बाहर फेंकना है।

बता दें कि नई पार्टी का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 18 मई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। पार्टी नेता सम्मेलन में शामिल होने के लिए 15 और 16 मई को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

prachi

Advertising