पासवान ने अमित शाह से की मुलाकात, दलितों के खिलाफ अपराध पर अध्यादेश लाने की मांग की

Sunday, Jun 03, 2018 - 06:48 PM (IST)

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान ने रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर दलितों के खिलाफ अत्याचार पर कानून के मूल प्रावधानों को बहाल करने के लिए अध्यादेश लाने की मांग की। उन्होंने समुदाय के लिए पदोन्नति में आरक्षण सुनिश्चित करने की भी मांग की।

केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि बिहार को विशेष श्रेणी का दर्जा देने का मुद्दा भी उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सबसे गरीब राज्यों में एक होने के कारण बिहार इसका हकदार है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से यह मांग उठा रहे हैं। पासवान के साथ उनके बेटे और सांसद चिराग पासवान भी थे। 

बैठक में पासवान ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून के मूल कड़े प्रावधानों को बहाल करने के लिए अध्यादेश लाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को उन प्रावधानों को हटाने के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख करना चाहिए जो सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को पदोन्नति में आरक्षण देने की राह में आड़े आते हैं। 

prachi

Advertising