बिहार में कोविड-19 की मौत का आंकड़ा 500 पहुंचा; संक्रमण के मामले 98,000 के पार

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 12:12 AM (IST)

पटना, 14 अगस्त (भाषा) बिहार में कोविड​​-19 के कारण 16 लोगों की मौत होने के बाद शुक्रवार को मौत का आँकड़ा 500 तक पहुंच गया, जबकि संक्रमण के 3,911 नये मामले सामने आने से राज्य में मामलों की संख्या 98,000 से अधिक हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि 3,911 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 98,370 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 16 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 500 तक पहुंच गई। इनमें से, पटना और वैशाली में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में दो-दो और बक्सर, दरभंगा, गया, कैमूर, नालंदा और शेखपुरा जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
पटना में अब तक संक्रमण के 15,868 मामले आ चुके हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News