नियोक्ता ने अपनी फार्म के प्रवासी श्रमिकों को विमान से घर भेजा

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 08:07 PM (IST)

पटना, 28 मई (भाषा) दिल्ली स्थित एक मशरूम फार्म में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों को उनके नियोक्ता ने हवाईसेवा से उनके घर पहुंचा कर एक नयी मिशाल पेश की है।

बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी ये प्रवासी श्रमिक जब पटना हवाईअड्डा पर उतरे तो इस यात्रा की खुशी उनके मास्क लगे चेहरों पर साफ नजर आ रही थी।

इन श्रमिकों में से एक नवीन राम ने बताया, “हम दिल्ली में पप्पन सिंह गहलोत के स्वामित्व वाले एक मशरूम फार्म में काम करते हैं। हम कुछ समय के लिए अपने परिवारों से मिलना चाहते थे लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा करने में असमर्थ थे।’’
उन्होंने कहा, “जब श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू हुईं, तो हमने इनमें से एक पर सवार होने के बारे में सोचा लेकिन हमारे नियोक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के मद्देनजर वे हमें ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति नहीं देंगे और हमलोगों के लिए हवाई टिकट की व्यवस्था की। हम में से किसी ने भी कभी नहीं सोचा था कि हम एक दिन विमान से उड़ान भरेंगे।’’
उक्त फार्म में काम करने वाले जीवछ राम ने कहा, "हमारे नियोक्ता ने ना केवल हवाई टिकट की व्यवस्था की बल्कि वाहन की भी बुकिंग की है जो कि हमें पटना से समस्तीपुर हमारे गाँव तक पहुँचाएगा।’’
गहलोत, जिनसे कुछ समाचार चैनलों ने दिल्ली में बात की, ने कहा, "इस यात्रा की लागत लगभग 68,000 रुपये है। लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है। वे लंबे समय से मेरे लिए काम कर रहे थे और मैं चाहता था कि वे अपने घर खुशी के साथ जाएं, स्वस्थ रहें और प्रफुल्ल मनोभाव से वापस आएं।’’
जब पटना में इन प्रवासियों से पूछा गया कि क्या वे दिल्ली लौटने और अपने नियोक्ता के लिए काम करने के लिए तैयार होंगे, तो लखींद्र राम सहित उनके अन्य सह यात्रियों ने एक स्वर में कहा "क्यों नहीं? हम अपने नियोक्ता को कैसे छोड़ सकते हैं जिसने हमारी इतनी देखभाल की है? हम अगस्त के अंत तक लौट आएंगे। हमने उनसे वादा किया है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News