नीतीश की लोगों से पांच अप्रैल को दीप जलाकर एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 10:55 PM (IST)

पटना, 04 अप्रैल (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सभी बिहारवासियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बत्तियां बंद करके दरवाजे या बालकनी में नौ मिनट तक दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना वायरस से बचाव में अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें।
नीतीश कुमार ने सम्पूर्ण बिहारवासियों से अपील करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पांच अप्रैल को रात नौ बजे सभी लोग अपने घरों की बत्तियां बंद करके दरवाजे या बालकनी में नौ मिनट तक दीप, मोमबती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता प्रदर्शित करें।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत होगी और हमारा आत्मबल बढ़ेगा।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News