लाकडाउन के दौरान आपत्तिजनक व्यवहार और शराब सेवन करने के आरोप में चार पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 10:05 PM (IST)

पटना, तीन अप्रैल (भाषा) बिहार सरकार ने लाकडाउन के दौरान वरीय अधिकारी से आपत्तिजनक व्यवहार करने और शराब सेवन करने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक 28 मार्च को को औरंगाबाद जिला स्थित तिवारी बिगहा बस स्टैण्ड रफीगंज के पास रफीगंज के अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह के साथ सिपाही दिलीप कुमार द्वारा आपत्तिजनक व्यवहार किये जाने की सूचना पर रफीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुँचे | इसी बीच उनके द्वारा चरवाहा विद्यालय स्थित बिहार सैन्य पुलिस कैम्प से साथी जवानों को बुलाकर उपस्थित अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ उदण्डतापूर्ण दुर्व्यहार किया गया।
घटना में शामिल जवानों में से तीन जवान राकेश कुमार, पप्पु कुमार और सरोज कुमार शराब के नशे की स्थिति में पाये गये, जिसकी पुष्टि चिकित्सीय जांच से हुई। उक्त तीनों सिपाहियों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद :संशोधित: अधिनियम-2018 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News