बिहार पर पारी की हार का खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 08:37 PM (IST)

पटना, 10 दिसंबर (भाषा) अनुभवी पारस डोगरा (70) और असित राजीव (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर पुडुचेरी ने रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप के मुकाबले में बिहार के खिलाफ मंगलवार को यहां पहली पारी में 300 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल की।


बिहार की पहली पारी 173 रन पर सिमटी थी जिसके बाद पुडुचेरी को 127 रन की बढ़त हासिल हुई। बिहार ने दूसरी पारी में 61 रन पर चार विकेट गंवा दिये।

पारी की हार से बचने के लिए बिहार को अब भी 66 रन की जरूरत है और उसके छह विकेट बचे हैं।

पुडुचेरी ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 26 रन से की। सलामी बल्लेबाज सुब्रहमण्यन आनंद (41) और एस कार्तिक (41) अर्धशतक बनाने से चूक गये लेकिन दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।


डोगरा ने इसके बाद 74 गेंद में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाये।

बिहार के लिए विवेक कुमार ने पांच और आशुतोष अमन ने चार विकेट लिये।

बिहार की दूसरी पारी भी लड़खड़ा गयी और टीम ने 44 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया। स्टंप्स के समय शशीम राठौड़ (13) और विकास रंजन (सात) क्रीज पर मौजूद थे।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News