चारा घोटालाः लालू की प्रोविजनल बेल की अवधि 6 हफ्ते के लिए और बढ़ी

Friday, Jun 29, 2018 - 01:06 PM (IST)

पटना/रांचीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की खराब सेहत को देखते हुए प्रोविजनल बेल की अवधि छह हफ्तों के लिए बढ़ा दी गई है। रांची हाईकोर्ट के इस फैसले से लालू को बड़ी राहत मिली है। 

लालू प्रसाद का मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में फिस्टुला का ऑपरेशन पिछले रविवार को हुआ। जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में लालू प्रसाद यादव की जमानत अवधि को बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई हुई। इससे पहले प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए रांची हाईकोर्ट ने जमानत की अवधि 3 जुलाई तक बढ़ा दी थी। 

चारा घोटाला के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में हाइकोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद लालू की ओर से प्रोविजनल बेल की याचिका दायर की गई। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए लालू को छह हफ्तों के लिए 11 मई को जमानत दी गई थी। 

prachi

Advertising