निलंबित एसएसपी ने ससुराल में छिपा रखी थी करोड़ों की संपत्ति, हुई जब्त

Saturday, Apr 21, 2018 - 02:53 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार की संपत्ति को लेकर नए-नए खुलासे हो रहें हैं। आय से तीन गुना अधिक संपत्ति रखने के आरोप में विशेष सतर्कता इकाई (एसवीयू) के अधिकारियों द्वारा उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।  

निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के ससुराल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से छह बैंक लॉकरों से काफी नकदी, आभूषण, विदेशी मुद्रा और जमा राशि के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इन सभी वस्तुओं का मूल्य चार करोड़ रुपए से ज्यादा है। यह लॉकर संयुक्त रूप से विवेक कुमार के ससुर वेद प्रकाश कर्णवाल और सास उमा रानी के नाम पर थे। 

छापे के दौरान मिली चीजों की पुष्टि करते हुए एसवीयू के महानिरीक्षक रतन संजय ने बताया कि विवेक कुमार के ससुराल मुजफ्फरनगर में उनके सास-ससुर के घर पर मारे गए छापे के दौरान छह लॉकर की चाबियां मिलीं। सतर्कता टीम ने छह लॉकरों में से चार में छापेमारी कर 1.58 करोड़ रुपए की नकदी बरामद करके उसे जब्त कर लिया। 

Punjab Kesari

Advertising