राष्ट्रपति का दो दिवसीय बिहार दौरा आज से

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2016 - 05:16 PM (IST)

पटना: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शुक्रवार शाम से दो दिन के बिहार दौरे पर पंहुच रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति शाम सात बजे जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से वह सीधे राजभवन जाएंगे। हवाई अड्डा पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी राष्ट्रपति की अगुआई के लिए मौजूद रहेंगे। 
 
सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति को सलामी दी जाएगी जिसके बाद वह सीधे राजभवन के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। राष्ट्रपति अगले दिन सुबह राजगीर स्थित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति 12 छात्रों को समानित करेंगे और दो छात्रों को गोल्ड मेडल देंगे। इसके बाद वह विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे। राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद उसी दिन अपराह्न बंगलुरू के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News