शराब माफिया से घूस लेने के आरोपी थानाध्‍यक्ष को SSP ने किया गिरफ्तार, चकमा देकर हुआ फरार

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 12:04 PM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले से एक थानाध्यक्ष को शराब माफिया को छोड़ने के तहत रिश्वत लेना बहुत भारी पड़ गया। इस पर जिले के एसएसपी ने थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी को जेल भेजने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही थी इसी दौरान थानाध्यक्ष अधिकारियों को चकमा देकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, चाकंद थानाध्यक्ष ने शुक्रवार की रात नगर प्रखंड गन्नु बिगहा गांव से शराब से लदी एक बोलेरो और चार लोगों को पकड़ा था। इसमें किसी जनप्रदर्शक के हस्तक्षेप पर दो लोगों को छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष ने गाड़ी छोड़ने के लिए शराब तस्करों से तीन लाख रुपए की मांग की। तस्करों ने डेढ़ लाख रुपए का भुगतान कर गाडी़ को छुड़ा लिया। 

एसएसपी ने इसकी सूचना मिलने पर एएसपी संजय भारती एवं डीएसपी संजीव प्रभार के साथ थानाध्यक्ष के सरकारी आवास की छानबीन की। आवास से 1.16 लाख रुपए बरामद होने के बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही फरार थानाध्यक्ष की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News