बिहार: गोदाम में छुपा रखी थी 14 करोड़ की चरस, पुलिस ने की छापेमारी

Thursday, Oct 20, 2016 - 12:28 AM (IST)

हाजीपुर: राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने बुधवार को बिहार में वैशाली जिले के सराय स्थित एक ठिकाने से 14 करोड़ 40 लाख रुपए मूल्य का चरस बरामद किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि डीआरआई को सटीक इनपुट मिली थी कि सराय थाना के पुराना बाजार स्थित एक गोदाम में मादक पदार्थो की एक बड़ी खेप रखी गयी है।


इसी आधार पर टीम ने गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी की भनक मिलते ही गोदाम का मालिक फरार हो गया।  सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान 144 किलोग्राम चरस बरामद किया गया जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 14 करोड़ 40 लाख रुपए बताया जाता है। इसके अलावा अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। गोदाम मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। 

Advertising