सरकार का आदेश, पटना के महावीर मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे प्लास्टिक का सामान

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 07:16 PM (IST)

पटनाः देश में प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बिहार की राजधानी पटना के महावीर मंदिर में प्लास्टिक को बैन कर दिया है। मंदिर के सचिव का कहना है कि सरकार के इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा। 

महावीर मंदिर में पॉलिथिन और प्लास्टिक के किसी भी प्रकार के सामान के उपयोग को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं को प्लास्टिक का कोई सामान और पॉलिथिन मंदिर के अंदर ना ले जाने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। रविवार के बाद इस नियम को पूरी सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि अगर श्रद्धालु प्लास्टिक लेकर मंदिर जाते हैं तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।

बता दें कि देश भर में प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को पीएम मोदी ने भी मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 44वें संपादन में देशवासियों से प्लास्टिक का उपयोन नहीं करने की अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News