बिहारः श्रावणी मेले से पहले पानी की किल्लत से जूझ रहे भागलपुर के लोग

Wednesday, Jun 20, 2018 - 04:38 PM (IST)

भागलपुरः बिहार के भागलुपर के सुल्तानगंज में लोग पानी को तरस रहें हैं। यहां लोग खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं। वहीं श्रावणी मेला अगले महीने से शुरू होने वाला है और प्रशासन मेले को लेकर तैयारियां पूरी होने का दावा कर रहा है लेकिन पानी की किल्लत की तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है।

जिन लोगों के घर पर बोरिंग सिस्टम है दूसरे लोग उनसे पानी मांग कर अपनी जरूरत को पूरा कर रहें हैं। विभाग की तरफ से जलमिनार तो बनाया गया है लेकिन वह इतना जर्जर है कि कब गिर जाए पता नहीं। जहां तक सरकारी चापाकल का सवाल है वो भी अधिकांश वॉर्ड में खराब पड़े हैं। 

बता दें कि श्रावणी मेला 23 जुलाई से शूरू होने वाला है। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इन परिस्थितियों के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि हर साल की तरह इस साल भी कांवरियों को खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 
 

prachi

Advertising