अप्रैल 2016 से बिहार में होगा शराब बंदी कानून लागूः नीतीश

Thursday, Nov 26, 2015 - 03:14 PM (IST)

पटना: बिहार में अगले वर्ष के अप्रैल माह से शराब की विक्री पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ..मद्य निषेध.. दिवस के मौके पर यहां आयोजित एक समारोह में घोषणा की कि एक अप्रैल 2016 से राज्य में शराब बंदी लागू कर दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को विस्तृत नीति तैयार करने को कहा गया है।कुमार ने कहा कि राज्य में एक अप्रैल 2016 से नई उत्पाद एवं मद्य निषेध नीति लागू कर शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि मद्य निषेध नीति के लागू होने से राजस्व पर 4000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा और इसकी भरपाई के लिए अलग से उपाय किए जाएंगे।
Advertising